Last modified on 11 अप्रैल 2012, at 22:18

रैन बसेरा(चोका) / सुधा गुप्ता

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:18, 11 अप्रैल 2012 का अवतरण

रैन बसेरा
चल, उठाले डेरा
हुआ सवेरा
क्या भला यहाँ मेरा
जो कुछ मिला
सब यहीं निबेरा
दु:खों से घिरा
खुद लाचारों -द्वार
था चकफेरा
मेरी मूरखता थी
करुणाघन !
कभी तुझे न टेरा
दो बूँद जल !
मुमूर्षु चातक ने
तुझे है हेरा
एक आस लगी है
तारनहार !
कर दो बेड़ा पार
दीन वत्सल !
करो जुगत ऐसी
फिर से न हो फेरा ।
-0-