Last modified on 12 अप्रैल 2012, at 17:55

उम्मीद / मंगलेश डबराल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:55, 12 अप्रैल 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आँख का इलाज कराने जाते
पिता से दस क़दम आगे चलता हूँ मैं

आँख की रोशनी लौटने की उम्मीद में
पिता की आँखें चमकती हैं उम्मीद से

उस चमक में मैं उन्हें दिखता हूँ
दस क़दम आगे चलता हुआ ।

(1989)