Last modified on 23 अप्रैल 2012, at 01:59

पवन करण / परिचय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:59, 23 अप्रैल 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जन्म: 18 जून 1964, ग्वालियर में

शिक्षा: हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर, जनसंचार एवं मानव संसाधन विकास में जनसंचार में स्नातकोत्तर पत्रोपाद्यि.

प्रकाशन, सम्मान एवं अन्य उपलब्धियाँ: वर्ष 2000 में म0प्र0 साहित्य परिषद के सहयोग से पहला कविता संग्रह ‘इस तरह मैं’ प्रकाशित, वर्ष 2004 में दूसरा कविता संग्रह ‘स्त्री मेरे भीतर’ प्रकाशित, कविता संग्रह ‘इस तरह मैं’ पर वर्ष 2000 में म०प्र० साहित्य अकादमी का ‘रामविलास शर्मा’ पुरस्कार, वर्ष 2002 में म०प्र० कला परिषद का प्रतिष्ठित ‘रजा पुरस्कार’, कविता संग्रह ‘स्त्री मेरे भीतर’ पर वर्ष 2004 में मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन का वागीश्वरी सम्मान, वर्ष 2006 में मास्को (रूस) का पूश्किन सम्मान, वर्ष 2007 का राग विराग कला केन्द्र नई दिल्ली का शीला सिद्धान्तकर स्मृति सम्मान (2007), परंपरा ऋतुराज सम्मान ( 2009 )। म०प्र० के प्रमुख समाचार पत्र ‘नवभारत’ में प्रति गुरुवार प्रकाशित होने वाले साहित्यिक पृष्ष्ठ ‘सज्जन’ का पाँच बरसों तक सम्पादन, साहित्य केन्द्रित साप्ताहिक स्तंभ शब्द-प्रसंग का नियमित लेखन।

सम्पर्क: सावित्री आई-10, साइट नं0 1, सिटी सेन्टर, ग्वालियर-474002 (म०प्र०) दूरभाष - 0751 - 2234430 (निवास) मोबाईल- 09425109430 ई मेल :pawankaran64@rediffmail.com pawankaran64@gmail.com