आदरणीय महोदय
मैं कविताकोश के लिये साहित्य में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले साहित्यकारों का पृष्ठ बना रहा हूँ जिसमें 1902 में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले साहित्यकार के रूप में इस पृष्ठ को बनाया है । यह पृष्ठ अभी निर्माण की स्थिति में है अतः इसमें संशोधन संभावित हैं । यह आवश्यक नहीं है कि साहित्य के प्रत्येक नोबेल पुरस्कार विजेता ने कविताऐं भी लिखीं हो , मेरी योजना इस पृष्ठ पर आने वाले साहित्यकारों में से कविताकोश के लिये उपयोगी लेखको को कविताकोश में तथा गद्यकोश के लिये उपयोगी लेखकों को गद्यकोश पर रखने की है।
आगे आप वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन इस योजना की दिशा निर्धारित करेगा