Last modified on 23 अप्रैल 2012, at 16:21

कारागृह / प्रमोद कुमार शर्मा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:21, 23 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद कुमार शर्मा |संग्रह=कोसों द...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


यह जो मेरी देह है-
यही सबसे बड़ी कारा है
फिर दोनों से जो कहता है
लगाव उत्पन्न करने को-
वह ईश्वर ही है-
अब चाहे देह में ढूंढ लूं
या कि पूरी पृथ्वी पर
मिलेगा मुझे ईश्वर ही करता हुआ प्रश्न
कब छोड़ोगे कामना-
देह की।
पृथ्वी की।
तुम्हारे ही कारण हुआ
मैं कारा में ईश्वर!
अब मुझे भजने दो
ताकि हो सकूं मुक्त कारा से
-और तुम भी!