Last modified on 26 अप्रैल 2012, at 11:08

कार्तिक-स्नान / मनमोहन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:08, 26 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनमोहन |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> एक ही दि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक ही दिन
एक ही मुहुर्त में
हत्यारे स्नान करते हैं
हज़ारों-हज़ार हत्यारे

सरयू में, यमुना में
गंगा में
क्षिप्रा, नर्मदा और साबरमती में
पवित्र सरोवरों में
संस्कृत बुदबुदाते हैं और
सूर्य को दिखा -दिखा
यज्ञोपवीत बदलते हैं

मल-मलकर गूढ संस्कृत में
छपाछप छपाछप
ख़ूब हुआ स्नान
छुरे धोए गए
एक ही मुहूर्त में
सभी तीर्थों पर

नौकरी न मिली हो
लेकिन कई खत्री तरूण क्षत्रिय बने
और क्षत्रिय ब्राह्मण
नए द्विजों का उपनयन संस्कार हुआ
दलितों का उद्धार हुआ

कितने ही अभागे कारीगरों-शिल्पियों
दर्जि़यो, बुनकरों, पतंगसाज़ों,
नानबाइयों, कुंजड़ों और हम्मालों का श्राद्ध हो गया
इसी शुभ घड़ी में
(इनमें पुरानी दिल्ली का एक भिश्ती भी था)

पवित्र जल में धुल गए
इन कम्बख़्तों के
पिछले-अगले जन्मों के
समस्त पाप
इनके ख़ून के साथ-साथ
और इन्हें मोक्ष मिला
धन्य है

हर तरह सफल और
सम्पन्न हुआ
हत्याकांड