Last modified on 21 मई 2012, at 17:50

द्रोण / गिरीष बिल्लोरे 'मुकुल'

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:50, 21 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गिरीष बिल्लोरे 'मुकुल' |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


द्रोण,
तुम अर्जुन के पायदान,
हो सकते हो।
दुर्योधन का अभिमान,
हो सकते हो?
किसी को कृतघ्न कह सकते हो।
मुझे कदापि नहीं।
द्रोण -
परोक्ष ही सही-
तुम्हारा आशीष मैं -
सब कुछ कर सकता हूँ।
एक कृतघ्नता को छोड़कर।
गुरुवर,
मुझे देखो-कथित शिष्यों में जोड़कर-
देखना- मैं खरा उतरूँगा-
एक बार- माँग लो- अगूँठा/हाथ/कुछ भी-
भले आज़माने को।
एक - अदद - कृतघ्नता को छोड़।