Last modified on 22 मई 2012, at 22:55

बारिश-2 / पंकज राग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:55, 22 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज राग }} {{KKCatKavita‎}} <poem> वह साठ का दशक थ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह साठ का दशक था
मैं नया-नया पैदा हुआ था
और मुझे यह सोचना अच्छा लगता है,
कि उस वक़्त रेडियो पर मैंने भी सुना होगा किसी
फ़िल्मी गीत मेम सौ-सौ वायलिनों को एक साथ बजते
अपनी माँ के साथ बहुत सुरक्षित-सा चिपके हुए
मेरे लिए शायद वही
पहली बारिश की आवाज़ थी ।