Last modified on 22 मई 2012, at 23:11

बारिश-7 / पंकज राग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:11, 22 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज राग }} {{KKCatKavita‎}} <poem> गीलेपन की इंत...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गीलेपन की इंतहा बारिश नहीं होती
इंतहा उत्कर्ष के क्षण में ही हो, यह ज़रूरी भी नहीं
किसी का पूरी तरह से बहकर निकल जाना भी एक चरम-स्थिति है
और उस ख़ास पल में
अन्दर से तरल वह आदमी
बाहर से कितना निराश, बंजर और कितना सूखा दिखता है
सच, गीलेपन की इंतहा बारिश तो हो ही नहीं सकती