Last modified on 25 मई 2012, at 13:00

दृश्य में चुंबन / कमलेश्वर साहू

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:00, 25 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश्वर साहू |संग्रह=किताब से निक...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


दृश्य में चुंबन तो है
मगर प्रेमी युगल नहीं
दो मशीने हैं मानो
न आग है न, उत्तेजना
न प्यास है न, मिठास
न डर है न, शर्म
न बेचैनी है न, थरथराहट
न सांसें तेज है न, धड़कन बेकाबू
न भावनाओं का आवेग है
न नसों के फट जाने का अंदेशा
न होंठों से खून टपक पड़ने की आशंका
एक के होठों पर
दूसरे के होठों का
कैसा चुंबन है यह
कि लग रहा है
छपाई मशीन के
किसी पुर्जे पर रखा जा रहा हो
कोई दूसरा पुर्जा-
कि जैसे टकरा रहे हों
एक दूसरे से आहिस्ता
आग रहित दो मुलायम पत्थर !