Last modified on 1 जून 2012, at 00:07

लौटना / भगवत रावत

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:07, 1 जून 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दिन भर की थकान के बाद
घरों की तरफ़ लौटते हुए लोग
भले लगते हैं ।

दिन भर की उड़ान के बाद
घोंसलों की तरफ़ लौटतीं चिड़ियाँ
सुहानी लगती हैं ।

लेकिन जब
धर्म की तरफ़ लौटते हैं लोग
इतिहास की तरफ़ लौटते हैं लोग
तो वे ही
धर्म और इतिहास के
हत्यारे बन जाते हैं ।

ऐसे समय में
सबसे ज़्यादा दुखी और परेशान
होते हैं सिर्फ़
घरों की तरफ़ लौटते हुए लोग
घोंसलों की तरफ़ लौटती हुई
चिडि़याँ।