Last modified on 1 जून 2012, at 11:41

तीसरा आदमी / राजेन्द्र राजन

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:41, 1 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र राजन }} <poem> मैदान में जैसे...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैदान में जैसे ही पहला पहलवान आया
उसकी जयकार शुरू हो गयी
उसी जयकारे को चीरता हुआ दूसरा पहलवान आया
और दोनों परिदृश्य पर छा गये

पहले दोनों ने धींगामुश्ती की कुछ देर
कुछ देर बाद दोनों ने कुछ तय किया

फिर पकड़ लाये वे उस आदमी को जो खेतों की तरफ़ जा रहा था
दोनों ने झुका दिया उसे आगे की ओर
अब वह हो गया था उन दोनों के बीच एक चौपाये की तरह

तब से उस आदमी की पीठ पर कुहनियां गड़ा कर
वे पंजा लड़ा रहे हैं
परिद्रिश्य के एक कोने से
कभी-कभी आती है एक कमज़ोर सी आवाज़
कि उस तीसरे आदमी को बचाया जाये
मगर इस पर जो प्रतिक्रियाएं आती हैं
उनसे पता चलता है कि सबसे मुखर लोग
दोनों बाहुबलियों के प्रशंसक
या समर्थक गुटों में बदल गये हैं