Last modified on 1 जून 2012, at 12:19

मौत / अय्यप्प पणिक्कर

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:19, 1 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= अय्यप्प पणिक्कर }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> हम कल ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हम कल नहीं मिले होते तो
ढेर सी शंकाएं मेरे मन में बनी रहतीं
अच्छा ही हुआ कि हम मिले और बातचीत की
मैंने तुझे अपना दुश्मन समझा था
आज मैं बहुत करीब महसूस कर रहा हूँ
तेरे बिना न ज़िन्दगी, न खूबसूरती और न प्यार
काफी घुटा घुटा महसूस करता
तेरी बनाई सीमाओं में
लेकिन आज समझ रहा हूँ तेरी भलाई
तेरी अनुपस्थिति से होने वाली घुटन ने
डरा दिया मुझे, मेरी दोस्त!
तू मेरी आत्मा का दूसरा रूप, मेरा आधार
तेरे बिना क्या खूबसूरती, क्या प्यार और क्या ज़िन्दगी!
वही कर जो तू चाहती है।
हिन्दी में अनुवाद :रति सक्सेना