Last modified on 1 अक्टूबर 2007, at 21:37

मोहि कहतिं जुबती सब चोर / सूरदास

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:37, 1 अक्टूबर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरदास }} राग कान्हरौ मोहि कहतिं जुबती सब चोर ।<br> खेल...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

राग कान्हरौ

मोहि कहतिं जुबती सब चोर ।
खेलत कहूँ रहौं मैं बाहिर, चितै रहतिं सब मेरी ओर ॥
बोलि लेतिं भीतर घर अपनैं, मुख चूमतिं, भरि लेतिं अँकोर ।
माखन हेरि देतिं अपनैं कर, कछु कहि बिधि सौं करति निहोर ॥
जहाँ मोहि देखतिं, तहँ टेरतिं , मैं नहिं जात दुहाई तोर ।
सूर स्याम हँसि कंठ लगायौ, वै तरुनी कहँ बालक मोर ॥

भावार्थ :-- (श्यामसुन्दर मैया से कहते हैं-) `व्रज की युवतियाँ मुझे चोर कहती हैं । मैं बाहर कहीं भी खेलता रहूँ, सब मेरी ओर ही देखा करती हैं । मुझे घर के भीतर बुला लेती हैं और वहाँ मेरा मुख चूमती हैं, मुझे भुजाओं में भरकर हृदय से लगा लेती हैं अपने हाथ से भली प्रकार देखकर मुझे मक्खन देती हैं और कुछ कहकर विधाता से निहोरा करती हैं । जहाँ मुझे देखती हैं, वही पुकारती हैं; किंतु मैया ! तेरी दुहाई, मैं जाता नहीं।' सूरदास जी कहते हैं - (यह सुनकर) माता ने हँसकर उन्हें गले लगा लिया (और बोलीं) `कहाँ तो मेरा यह भोला बालक और कहाँ वे सब तरुणियाँ ।'