Last modified on 2 जून 2012, at 21:21

बच्चा / भगवत रावत

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:21, 2 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भगवत रावत |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> अलमु...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अलमुनियम का वह दो डिब्बों वाला
कटोरदान
बच्चे के हाथ से छूट कर
नहीं गिरा होता सड़क पर
तो यह कैसे पता चलता
कि उनमें
चार रूखी रोटियों के साथ-साथ
प्याज की एक गाँठ
और दो हरी मिर्चें भी थीं

नमक शायद
रोटियों के अंदर रहा होगा
और स्वाद
किन्हीं हाथों और किन्हीं आँखों में
ज़रूर रहा होगा

बस इतनी-सी थी भाषा उसकी
जो अचानक
फूट कर फैल गई थी सड़क पर

यह सोचना
बिल्क़ुल बेकार था
कि उस भाषा में
कविता की कितनी गुंजाइश थी

या यह बच्चा
कटोरदान कहाँ लिए जाता था