Last modified on 9 जून 2012, at 13:17

केदार सम्मान

केदार शोध पीठ न्यास' बान्दा द्वारा सन् १९९६ से प्रति वर्ष प्रतिष्ठित प्रगतिशील कवि केदारनाथ अग्रवाल की स्मृति में यह सम्मान ऐसी प्रतिभाओं को दिया जाता है जिन्होंने केदार की काव्यधारा को आगे बढ़ाने में अपनी रचनाशीलता द्वारा कोई अवदान दिया हो । यह साहित्य सम्मान सृजन की उत्कृष्टता को रेखांकित करने के लिए केदार की परम्परा में लोकतांत्रिक, प्रगतिशील, आधुनिक, विवेकसम्मत, वैज्ञानिक चिंतन के पक्षधर, सृजन धर्मियों को प्रदान किया जाता है। यह सम्मान मुख्यत: हिन्दी कविता के लिए है, जिसमें १९६० के बाद जन्मे रचनाकार के पिछले ५ वर्षों में प्रकाशित संकलन-विशेष को चयन करते समय रचनाकार के कृतित्व के समग्र योगदान को ध्यान में रखा जाता है। पुस्कार का निर्णय एक चयन तथा निर्णायक समिति द्वारा किया जाता है। प्रतिवर्ष अगस्त के महीने में आयोजित एक भव्य समारोह में यह सम्मान प्रदान किया जाता है।

वर्ष कवि कृति
१९९६ नासिर अहमद सिकंदर जो कुछ भी घट रहा है दुनिया में / नासिर अहमद सिकंदर
१९९७ एकांत श्रीवास्तव अन्न हैं शब्द मेरे / एकांत श्रीवास्तव
१९९८ कुमार अंबुज क्रूरता एवं अनंतिम / कुमार अंबुज
१९९९ विनोद दास वर्णमाला से बाहर / विनोद दास
२००० गगन गिल यह आकांक्षा का समय नहीं / गगन गिल
२००१ हरीशचन्द पाण्डे एक बुरुश कहीं खिलता है / हरीशचन्द पाण्डे
२००२ अनिल कुमार सिंह पहला उपदेश / अनिल कुमार सिंह
२००३ हेमन्त कुकरेती चाँद पर नाव / हेमन्त कुकरेती
२००४ नीलेश रघुवंशी पानी का स्वाद / नीलेश रघुवंशी
२००५ आशुतोष दुबे असंभव सारांश / आशुतोष दुबे
२००६ बद्री नारायण शब्द पदीयम / बद्री नारायण
२००७ अनामिका (हिंदी कवयित्री) खुरदुरी हथेलियाँ / अनामिका
२००८ दिनेश कुमार शुक्ल लालमुनियाँ की दुनिया / दिनेश कुमार शुक्ल