Last modified on 12 जून 2012, at 09:21

केशव तिवारी / परिचय

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:21, 12 जून 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

केशव तिवारी

जन्म

स्थान ग्राम जोखू का पुरवा, ज़िला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश

कृतियाँ

अवध के एक ग्राम जोखू का पुरवा में 1962 में जन्में केशव तिवारी के दो कविता संकलन “इस मिट्टी से बना” और “आसान नहीं विदा कहना” प्रकाशित हुए हैं. उन्हें कविता के लिये 'सूत्र सम्मान' मिला है और उनकी कविताएँ हिन्दी की सभी महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं. कुछ कविताओं का मलयालम, बंगला, मराठी, अंग्रेजी में अनुवाद भी हुआ है. वह सम्प्रति हिंदुस्तान यू.नी. लीवर लि. में कार्यरत हैं . केशव तिवारी ग्रामीण समाज से अपने गहरे जुड़ाव , उसकी विसंगतियों के यथार्थपरक चित्रण और अपनी गहन प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं. इस मिट्टी से बना / केशव तिवारी (कविता-संग्रह)

विविध

सूत्र सम्मान