Last modified on 13 जून 2012, at 13:39

कविता गौड़ / परिचय

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:39, 13 जून 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कविता गौड़

लेखक परिचय:-

जन्म

22 फ़रवरी 1966

जन्म स्थान रायपुर, छत्तीसगढ़ , भारत ।

शरद चन्द्र गौड़ तथा कविता गौड़ बस्तर अंचल में अवस्थित रचनाकार दम्पति हैं। आपका बस्तर क्षेत्र पर गहरा अध्ययन व शोध है।

कृतियाँ

आपकी प्रकाशित पुस्तकों में बस्तर एक खोज, बस्तर गुनगुनाते झरनों का अंचल, तांगेवाला पिशाच, बेड नं 21, पागल वैज्ञानिक प्रमुख हैं। बस्तर एक खोज, नीर की तलाश में हम दोनों / कविता गौड़ शरद चन्द्र गौड़ के साथ संयुक्त कविता-संग्रह