Last modified on 14 जून 2012, at 17:23

पत्थर, पेड़ और परिन्दे / अंकुर बेटागिरी

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:23, 14 जून 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पत्थर पैदा होते हैं
बेज़ुबानी में बिताते हैं सारा जीवन
बिना प्रतिरोध

पेड़ पैदा होते हैं
ख़ामोश खड़े रहते हैं जेठ की धूप में
और बोलते हैं तभी
जब बोलने को कहे हवा का कोई झोंका

परिन्दे पैदा होते हैं
उड़ते-फिरते हैं गर्मियों में, ठंड में और बरसात में
और थक कर बैठ जाते हैं
जानकर कि अब और नहीं उड़ा जाएगा उनसे

आदमी सब देखता है
पत्थर, पेड़ और परिन्दों को
तय नहीं कर पाता
आख़िर किसे दे अपने दिल में जगह।

अनुवाद : राजेन्द्र शर्मा