Last modified on 14 जून 2012, at 23:54

विरासत / अरविन्द श्रीवास्तव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:54, 14 जून 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अर्सा गुज़र गया
ज़मींदोज़ हो गये ज़मींदार साहब

बहरहाल सब्ज़ी बेच रही है
साहब की एक माशूका

उसके हिस्से
स्मृतियों को छोड
कोई दूसरा दस्तावेज़ नहीं है

फिलवक़्त, साहबज़ादों की निग़ाहें
उनके दाँतों पर टिकी है
जिनके एक दाँत में
सोना मढ़ा है।