Last modified on 15 जून 2012, at 22:49

बाज़ार / अरविन्द श्रीवास्तव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:49, 15 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द श्रीवास्तव |संग्रह=राजधा...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

1.

पहले दबोचा
फिर नोचा कुछ इस तरह
कि
मज़ा आ गया !

2.

उड़ा ले गई
छप्पर का पुआल
देह की मिरजई

बाज़ार बेपर्द करता है
बेरूखी से ।

3.

पहले ख़रीदता हूँ
चमकीले
काँच के टुकड़े
बिखेरता हूँ जिन्हें
फ़र्श पर
बीनता हूँ फिर
बारीक़ियों से

किसी ख़तरे के अंदेशे में ।