डा सुधा गुप्ता
जन्म : १८ मई १९३४, मेरठ (उ प़्र )
शिक्षा : एम ए, पी एच ड़ी, डी ल़िट्
सृजन विधा : कविता, गीत, ग़़जल, हाइकु, सेनर्यू, तांका, बाल गीत आदि।
प्रकाशन : सात हाइकु संग्रह, पांच कविता संग्रह, तीन बालगीत संग्रह, तीन गीत संग्रह, दो शोध संग्रह
संपादन : तीन संकलन
सम्मान एवं अलंकरण : अखिल भारतीय स्तर की लब्ध प्रतिष्ठ संस्थाओं द्वारा अनेक बार सम्मानित एवं अलंकृत।
वरिष्ठ साहित्यकार सुधा जी मूलतः कवयित्री हैं और हिन्दी में हाइकु व तांका को प्रतिष्ठित करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हाइकु एवं ताँका पर ही उनके एक दर्जन से अधिक संकलन प्रकाशित हुए हैं, जिनमें खुश्बू का सफर, लकड़ी का सपना, तरु देवता, पारवी पुरोहित, कूकी जो पिकी, चाँदी के अरघे में, बाबुना जो आएगी, आ बैठी गीत परी, अकेला था समय, धूप से गप-शप, चुलबुली रात ने, पानी माँगता देश (सेनर्यू संग्रह) एवं कोरी मांटी के दीये व सात छेद वाली मैं (तांका संग्रह)। साथ ही आठ अन्य काव्य-संग्रह, तीन बाल-गीत संग्रह, दो गीत संग्रह व तीन शोध ग्रन्थ एवं तीन सम्पादित ग्रन्थ भी प्रकाशित हुए हैं। अनेकों पत्र-पत्रिकाओं एवं वेब पत्रिकाओं/साइट्स पर रचनाएं प्रकाशित।
सम्प्रति : महाविद्यालय की प्राचार्या पद से सेवानिवृत स्वतन्त्र साहित्यकार हैं।
सम्पर्क : 120 बी/2, साकेत, मेरठ (उ.प्र.)सुधा गुप्ता
हाइकु
सात छेद वाली मैं / सुधा गुप्ता(ताँका-संग्रह)
ओक भर किरनें / सुधा गुप्ता(चोका-संग्रह)