Last modified on 17 जुलाई 2012, at 19:11

हाइकु नवगीत / जगदीश व्योम

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:11, 17 जुलाई 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

छिड़ता युद्ध
बिखरता त्रासद
इंसां रोता है

जन- संशय
त्रासदी ओढ़कर
आगे आया है

महानाश का
विकट राग फिर
देखो गाया है

पल में नाश
सृजन सदियों का
ऐसे होता है

बाट जोहती
थकित मनुजता
ले टूटी कश्ती

भय की छाया
व्यथित विकलता
औ फाकामस्ती

दंभ जनित
कंकाल सृजन के
कोई ढोता है

उठो मनुज
रोकनी पड़ेगी, ये
पागल आंधी

आज उगाने-
होंगे घर-घर में
युग के गांधी

मिलता व्योम
विरासत में, युग
जैसा बोता है