Last modified on 18 जुलाई 2012, at 08:34

रश्मि रमानी/ परिचय


रश्मि रमानी

जन्म: 01 अप्रैल 1960

जन्म स्थान विदिशा, मध्यप्रदेश

कृतियाँ पिनिरो,क‌द‌हिं-कदहिं (कविता-संग्रह) माँ हिक सिन्धिन (सिन्धी कविता-संग्रह) स्मृति एक प्रेम की / रश्मि रमानी

पुरस्कार केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय, उदय भारती,मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति आदि पुरस्कारों से सम्मानित।