Last modified on 4 अगस्त 2012, at 11:37

चौंक उठी मैं / अज्ञेय

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:37, 4 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=चिन्ता / अज्ञेय }} {{KKC...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 चौंक उठी मैं, मुझे न जाने क्यों सहसा आभास हुआ-
तेरे स्नेहसिक्त कर ने मेरी अलकों का छोर छुआ!
कितना दु:सह उल्लास हुआ!
टूट गया वह जागृत-स्वप्न कि जिस में मन उलझाये थी-
जाना, वही बुलाता है जिस पर मैं ध्यान जमाये थी।

प्राणों में जिसे बसाये थी।
कहाँ! किसी सूखे-से तरु से पात गिरे थे दो झर कर-
और फरास किसी झोंके से आहत रोये थे सर-सर!
दुख-भरे, दीन पीड़ा-जर्जर!

डलहौजी, सितम्बर, 1934