कल जो जला रहे थे दीप
आज संलग्न-भाव से माँज रहे हैं फर्श
कि कैसे दा ग तेल के छूटें।
कल घर में दीवाली थी,
आज गली में छोकरे कर रहे विमर्श
कि कैसे गल कर बही मोम वे लूटें।
कल हम पुकार कर कहते थे : 'अरे, हमें भी कोई गलबहियाँ दो!'
आज यह रटना है : 'नहीं-नहीं, यह मार्ग रपटना है
राम रे, कैसे भव-बन्धन टूटें!'
दिल्ली, 27 अक्टूबर, 1954