Last modified on 11 अगस्त 2012, at 17:04

गूँजेगी आवाज़ / अज्ञेय

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:04, 11 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=क्योंकि मैं उसे जा...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
गूँजेगी आवाज़
पर सुनाई नहीं देगी।

हाथ उठेंगे, टटोलेंगे,
पर पकड़ाई नहीं पावेंगे।

लहकेगी आग, आग, आग
पर दिखाई नहीं देगी।

जल जाएँगे नगर, समाज, सरकारें,
अरमान, कृतित्व, आकांक्षाएँ :
नहीं मरेगा, विश्वास :
छूट जाएँगी रासें, पतवारें, कुंजियाँ, हत्थे,
नहीं निकलेगी गले की फाँस।

टूट जाएगी मानवता
नहीं चुकेगी कमबख्त मानव की साँस-
धौंकनी जो सुलगाती रहेगी
दबी हुई चिनगारियाँ।

घुटन और धुएँ को
कँपाएगी लहर :
गूँजेगी आवाज़
पर सुनाई नहीं देगी...

नयी दिल्ली, 28 सितम्बर, 1968