Last modified on 23 अगस्त 2012, at 13:05

दुविधा / लालित्य ललित

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:05, 23 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=चूल्हा उदास ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


जल ही जीवन है
जीवन में सौन्दर्य है
सौन्दर्य में
आसक्ति है
आसक्ति मंे
संताप है
आप को क्या पसंद है ?
जल
जीवन
सौन्दर्य
संताप या कुछ और
किसी पचड़े में
नहीं पड़ना
चाहता आम आदमी
आम आदमी
बजट से दूर
चुनाव से दूर
लड़ाई टंटे से दूर
यह वो सिपाही है
जिसकी चलती है
बच्चों पर
बीवी पर
गुर्राता है सालों पर
चिल्लाता है ससुर
और बाप पर
घबराता है कल्लू
बदमाष से
चुपचाप चूहा बन कर
घर लौट आता है
बीवी सब जानती है
उसने कल्लू बदमाष को
भाई बना लिया
अब पति मिमियाता है
दुम हिलाता है
सास ससुर का नाम
कभी जुबान पर नहीं लाता
क्या जमाना है दोस्तों ?
यह आम आदमी है
क्या आप को भी
कल्लू बदमाष को
भाई बनाना है ?
बता दो चुपके से
मैं पता जरूर दूंगा