Last modified on 23 अगस्त 2012, at 14:21

पुरानी आदत / लालित्य ललित

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:21, 23 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=चूल्हा उदास ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अपने को
झूठा साबित करना
कौन चाहता है
कोई नहीं
दूसरे की बीवी
फ्लाने की कार
फ्लाने का परांठा
फ्लाने की दौलत
सारे ही नालायक़ थे जी !
मास्टर की बदमाशी है जी
तोहमत लगाना
आरोप-प्रत्यारोप
महिमा मंडित करना
हम सब की पुरानी आदत है
जो
आसानी से
जायेगी, तब जायेगी ।