Last modified on 23 अगस्त 2012, at 17:11

सुनहरे पल / लालित्य ललित

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:11, 23 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=चूल्हा उदास ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


एक ऐसा
पल भी आप की जिंदगी में
आता है
जो उस क्षण को
महत्वपूर्ण बनाता है
मसलन आप मंच पर होते हैं
ज़माना सीटों पर होता है
आप बोलते हैं और वह
मंत्र मुग्ध होता है
कितने पल
सुनहरे पल
जिन्हें सहेजकर रख कर
कितना सुंदर होता है
आओ
ऐसे कुछ पलों को
सहेज लें
और
कभी-कभी
उन्हें अपने पास
महसूस करें ।