Last modified on 23 अगस्त 2012, at 17:12

नई तरक़ी / लालित्य ललित

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:12, 23 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=चूल्हा उदास ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


आगे बढ़ने के लिए
क्या ज़रूरी है
ख़ुद को परोसना
जी नहीं !
मैंने कई बार इंटरव्यू दिया
नियुक्ति पत्र नहीं आया
कई चक्कर लगाए
कोई बुलावा नहीं आया
नौकरी की आस में
जब आंखों की पढ़ ली
भाषा
दिखी नये जीवन की आशा
ऊंचे तबक़े के हाथ
दबाई गई मैं
हम बिस्तर, हम प्याला हुई
आज
उसी द़तर में
संयुक्त निदेशक के पद पर
कार्यरत हूं
जहां से कभी
कॉल लेटर नहीं आता था ।