Last modified on 24 अगस्त 2012, at 11:22

जन्माष्टमी / लालित्य ललित

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:22, 24 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=चूल्हा उदास ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


हर गली हर मुंडेर
हर छप्पर हर नुक्कड़
पर आज शोर है
माखन चोर नंद किशोर का
जन्मोत्सव है
जय जय कारा का लगा है नारा
लाडला कन्हैया बड़ा है प्यारा
हर चैनल ‘लाइव’ दिखाता है
घर बैठे
मथुरा, काशी, दिल्ली-मुंबई
की सैर कराता है
इस्कान से लेकर
बिड़ला मंदिर तक की कथा
सुनाता है, दिखाता है
भइया कलयुग है !
कितनों का व्यापार टिका
कितनों को काम मिला है !
सजी मिठाइयों की दुकानें
चमचम करते रसगुल्ले
पेड़े, कलाकंद, बालूशाही
सबसे प्यारी रसमलाई
कितनों ने तो व्रत रखा है
चलो एक दिन नहीं खायेंगे
प्रभु स्तुति में रम जायेंगे
अपना-अपना सोचना है
बोना है और काटना है
इसी बहाने
सभी रमे
कृष्ण भक्ति में लगे हैं
जय कन्हैयालाल की
गोविंद बोलो
अरे गोपाल बोलो
मटकी फोड़ नंद किशोर का
मचता हर तरफ उद्घोष है
लोगों में तो जोश है
हर गली
हर छप्पर में
आज खुशियां हैं
कान्हा, गोपाल की
जय कन्हैयालाल की !