Last modified on 29 अगस्त 2012, at 17:05

बरसों से / संगीता गुप्ता

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:05, 29 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संगीता गुप्ता |संग्रह=प्रतिनाद / ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


बरसो से
जो नहीं लिखि गयी
उस कविता की
पहली पंक्ति हो तुम
तुम से मिलना, तुम्हें जानना
और तुम से सीखना कम्प्यूटर
बहुत अच्छा लग रहा

बरसों बाद
फिर क़लम हाथ में है
और लिखि जा रही कविता
या कविता जैसा कुछ
नहीं जानती
यह बनते - बनते रह गयी
या बनने की प्रक्रिया में है
पर लगातार
यह एहसास साथ है कि
यह जो चेहरा बार - बार
कौंधता है मेरे सामने
वह तुम्हारा है
अपने काम में संलग्न,
तल्लीन
उस समर्थ औरत का
जो इस देष की
बची हुई जिजीविषा है