तुमने कहा
" लगता है
छाती में
सूखी सिसकियां
भरी हैं आज भी " -
सुना मैंने: जैसे जंगल में चीखें -
" जीवन में
जो खोया है
पूर्ति कर दूं उसकी " -
इच्छा मेरी: जैसे जंगल की आग: देखा मैंने
" आत्मा -
अनश्वर
शरीर से मुक्ति
सबसे बड़ी मुक्ति
मुक्ति का
शोक नहीं
उत्सव मनाओ " -
और पूरा जंगल भर गया -
भयावनी आवाजों से, दृश्यों से,
आकाश में छितरा गये पक्षी
फिर तुमने कुछ नहीं कहा
मैंने कुछ नहीं सुना