Last modified on 18 सितम्बर 2012, at 08:47

जापानी हाइकु का स्वदेशी संस्करण

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:47, 18 सितम्बर 2012 का अवतरण ('त्रिवेणी एक तीन पंक्तियों वाली कविता है, यह माना जा...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

त्रिवेणी एक तीन पंक्तियों वाली कविता है, यह माना जाता है कि इस जिस विधा को गुलज़ार साहब ने विकसित किया यह जापानी काव्य विधा हाइकु से भिन्न स्वतंत्र विधा है। इसकी रचना का मूल प्रेरणा स्रोत भी जापनी काव्य ही कहा जाता है। वैसे गुलज़ार साहब ने इसके संबंध में अपनी त्रिवेणी संग्रह रचना त्रिवेणी के प्रकाशन के अवसर पर इसकी परिभाषा इस प्रकार दी थी-

........शुरू शुरू में तो जब यह फॉर्म बनाई थी, तो पता नहीं था यह किस संगम तक पहुँचेगी - त्रिवेणी नाम इसीलिए दिया था कि पहले दो मिसरे, गंगा-जमुना की तरह मिलते हैं और एक ख़्याल, एक शेर को मुकम्मल करते हैं लेकिन इन दो धाराओं के नीचे एक और नदी है - सरस्वती जो गुप्त है नज़र नहीं आती; त्रिवेणी का काम सरस्वती दिखाना है तीसरा मिसरा कहीं पहले दो मिसरों में गुप्त है, छुपा हुआ है ।1972-73 में जब कमलेश्वर जी सारिका के एडीटर थे, तब त्रिवेणियाँ सारिका में छपती रहीं और अब – त्रिवेणी को बालिग़ होते-होते सत्ताईस-अट्ठाईस साल लग गए --गुलज़ार