Last modified on 23 सितम्बर 2012, at 13:16

मेरा आँगन, मेरा पेड़ / जावेद अख़्तर

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:16, 23 सितम्बर 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरा आँगन
कितना कुशादा<ref>फैला हुआ</ref> कितना बड़ा था
जिसमें
मेरे सारे खेल
समा जाते थे
और आँगन के आगे था वह पेड़
कि जो मुझसे काफ़ी ऊँचा था
लेकिन
मुझको इसका यकीं था
जब मैं बड़ा हो जाऊँगा
इस पेड़ की फुनगी भी छू लूँगा
बरसों बाद
मैं घर लौटा हूँ
देख रहा हूँ
ये आँगन
कितना छोटा है
पेड़ मगर पहले से भी थोड़ा ऊँचा है

शब्दार्थ
<references/>