Last modified on 22 अक्टूबर 2012, at 00:09

कितना कठिन / विमल राजस्थानी

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:09, 22 अक्टूबर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल राजस्थानी |संग्रह=लहरों के च...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जीवन का व्याकरण कितना कठिन
आह ! कितना कठिन
मौसम का गूँगापन
चुभा-चुभा सूनापन
रोम-रोम बेध रहीं
अन्तरतम छेद रहीं

जुही-पीत-पत्रों की नोकें ज्यों पिन
जीवन का व्याकरण कितना कठिन
टेढ़े रिश्ते
हिमाच्छदित वातावरण
हर चेहरे पर नये
अवगुंठन आवरण
हर जीवन अलजबरा,
हर जीवन व्याकरण
कल्पों-सी रातें और सदियों-से दिन
जीवन का व्याकरण कितना कठिन
नग्नप्राय संस्कृतियाँ
विकृतियाँ, विकृतियाँ
बनती हैं, मिटती हैं
सपनों में संसृतियाँ
बिकती हैं अस्मत-सी
कालजयी कलाकृतियाँ
आदर्श झूठे हैं
सिद्धान्त रूठे हैं
एकलव्यों के नित
कटते अंगूठे हैं
द्रोणों को देख-देख आती है घिन
जीवन का व्याकरण कितना कठिन