Last modified on 22 अक्टूबर 2012, at 01:06

पहली किरण / सत्यनारायण सोनी

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:06, 22 अक्टूबर 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
सूरज की
पहली किरण
लपकने की होड़ में
मस्जिद की मीनारें
उचकीं,
मंदिर के गुम्बद
ऊपर उठे ।

और इस होड़ा-होड़ी में
लोगों ने
अगले दिन का सूरज नहीं देखा ।