Last modified on 28 अक्टूबर 2012, at 16:51

रोटियाँ / पवन करण

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:51, 28 अक्टूबर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पवन करण |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> उनकी भ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उनकी भूख में जितनी रोटियाँ हैं
उनमें से कुछ को बेला जाए
इतनी देर उनसे तैयार हो सकें
बच्चों के बस्ते शब्द ओैर आग

उन तक पहुँचने वाली रोटी की
गणना तब्दील हो उन ईटो में
जिनसे खड़ी हो सकें दीवारे
किसी-किसी रोटी की पहचान
इतनी तन जाए कि ठहर सके
उन दीवारों पर छतों-सी

कुछ की गंध उनका ओढ़ना हो
कुछ से निकलती भाप हो बिछौना

रोटियाँ वैसी होने दी जाएँ
उससे पहले ही उन्हें उनकी
भूख के आगे तब तक
नहीं पटका जाए जब तक वे उनमें
अपना चेहरा न देख लें ।