Last modified on 28 अक्टूबर 2012, at 17:22

परदे / पवन करण

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:22, 28 अक्टूबर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पवन करण |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> तुम्ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हारे चेहरों जैसे नहीं हमारे चेहरे
फिर भी हमारे चेहरे वहाँ-वहाँ मौजूद
जहाँ पहुँचना तुम्हारे वश में नहीं
हम चश्मदीद गवाह तब से अब तक

बंद कमरों में लिखे जाते रहे इतिहास के
हम जानते हक़ीक़त उन निर्दशों,
निर्णयों की जो बँटते सबके बीच
बाहर आकर गोपनीय कक्षों से

हम साफ-साफ पहचानते मुखौटों में छिपे
उन चेहरों को जिन्हें देख पाना
तुम्हारे लिए संभव नहीं
हम ही देख पाते उन्हें मुखौटे-विहीन

उनके अपने असली चेहरों में
तुम्हारी आँखों जैसी नहीं हमारी आँखें
फिर भी हमारी आँखों में क़ैद
कमरों के भीतर का सच