Last modified on 24 नवम्बर 2012, at 21:50

कल तलक / विमल राजस्थानी

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:50, 24 नवम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल राजस्थानी |संग्रह=फूल और अंग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कल तलक गाँव था
प्रेम था, चाव था

हर बसर आज तो इक शहर हो गया
आदमी आदमी को ही खाने लगा
हर बसर ही सरापा हो गया

अब न चौपाल की ही वे गप्पें रहीं
भाईचारा मिटा, बुझ गयी रौशनी
एक ऐसा अँधेरा है बरपा यहाँ
कोयला बन गयी कामिनी चाँदनी

अब न बरगद ही, जो गाँव को छाँव दे
ठाँव उसका कँटीली डगर हो गया