Last modified on 29 नवम्बर 2012, at 15:38

पुरस्कार-सम्मान / गोविन्द माथुर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:38, 29 नवम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोविन्द माथुर }} {{KKCatKavita‎}} <poem> जिस तरह ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिस तरह
पैसे और पानी का
कोई रंग नहीं होता
उसी तरह
पुरस्कार-सम्मान का भी
कोई रंग नहीं होता

पुरस्कार सम्मान
कहीं से भी मिले
ले लेना चाहिए

पुरस्कार सम्मान
लेते समय
विचार धारा को
दर किनार कर देना चाहिए

पुरस्कार-सम्मान
किसी सेठ साहूकार का हो
या अकादमी सरकार का
चाहे दे रही हो कोई विदेशी कम्पनी
अन्तोगत्वा हमारी
रचनात्मकता का सम्मान ही है

पुरस्कार -सम्मान
कंचन की तरह पवित्र होते है
कहा भी है किसी कवि ने
परयो अपावन ठोर पर
कंचन तजे ना कोय