Last modified on 24 दिसम्बर 2012, at 23:20

प्रेतलोक में / मक्सीम तांक

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:20, 24 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मक्सीम तांक |संग्रह= }} [[Category: बेलार...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक बार मैं
प्रेतलोक में गया
दान्ते के संग
उसके अँधियारे घेरों में
घूम रहे थे हम
तभी कवि रुक गया
अचम्भे में आ
विश्वास नहीं था
जो कुछ उसने देखा

पहली बार
अँधेरे की वह दुनिया
दुःख से बोझिल
प्रेतों की दुनिया
जब देखी थी उसने
तब से अब तक
जाने कितने
और नए घेरे बन आए
जो प्राचीन काल में अनजाने थे