Last modified on 10 अक्टूबर 2007, at 10:18

इन्तज़ार / अरुण कमल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:18, 10 अक्टूबर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुण कमल |संग्रह=पुतली में संसार / अरुण कमल }} जिसने खो द...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिसने खो दी आँखें वह भी एक बार

झाड़ता है अपनी किताबें

बादल गरजते हैं उसके लिए भी

जो सुन नहीं सकता

जो चल नहीं सकता उसके सिरहाने भी

रखा है एटलस

जिससे कभी किसी ने साँस नहीं बदली

उसे भी इंतज़ार है शाम का ।