Last modified on 10 अक्टूबर 2007, at 10:39

कथा / अरुण कमल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:39, 10 अक्टूबर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुण कमल |संग्रह=पुतली में संसार / अरुण कमल }} जब उस युग क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब उस युग की कथा कही जाएगी

तब कहा जाएगा

घर तब सबसे असुरक्षित थे

और कब्रगाह सबसे सुरक्षित


एक समय ऎसा भी आया

जब खाली हो गया पूरा गाँव जलते चूल्हों को छोड़

तब कहा जाएगा हमने ऎसा भी देखा

कि एक बच्चा मृतक मां का दूध पी रहा था


और एक समय ऎसा भी आया

जब जीने से अच्छा लगा मरना


जब उस युग की कथा कही जाएगी