Last modified on 16 जनवरी 2013, at 14:14

बीज / पुष्पिता

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:14, 16 जनवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुष्पिता |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> औरत ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

औरत सहती रहती है
और चुप रहती है
जैसे रात

औरत सुलगती रहती है
और शांत रहती है
जैसे चिंगारी

औरत बढ़ती रहती है
सीमाओं में जीती रहती है
जैसे नदी

औरत फूलती-फलती है
पर सदा भूखी रहती है
जैसे वृक्ष

औरत झरती और बरसती रहती है
और सदैव प्यासी रहती है
जैसे बादल

औरत बनाती है घर
पर हमेशा रहती है बेघर
जैसे पक्षी

औरत बुलंद आवाज़ है
पर चुप रहती है
जैसे शब्द

औरत जन्मती है आदमी
पर ग़ुलाम रहती है सदा
जैसे बीज ।