Last modified on 22 जनवरी 2013, at 11:58

नीग्रो / लैंग्स्टन ह्यूज़

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:58, 22 जनवरी 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: लैंग्स्टन ह्यूज़  » नीग्रो

मैं एक नीग्रो हूँ ।
काला जैसे रात काली है ।
काला जैसे मेरे अफ़्रीका की गहराइयाँ ।

मैं एक गुलाम रहा हूँ ।
सीज़र ने मुझे उसके पायदान साफ़ रखने का आदेश दिया है ।
मैंने वाशिंगटन साहब के जूते चमकाए हैं ।

मैं एक मज़दूर रहा हूँ ।
मेरे कंधों से मिस्र के पिरामिड ऊपर उठे हैं ।
मैंने वूलवर्थ बिल्डिंग के लिए गारा तैयार किया है ।

मैं एक गायक रहा हूँ ।
अफ़्रीका से लेकर जॉर्जिया तक मैं अपने दर्द भरे गीत गाता आया हूँ ।
मैंने रैगटाइम संगीत को रचा है ।

मैं एक पीड़ित रहा हूँ ।
बेल्जियम वालों ने काँगो में मेरे हाथों को काटा है ।
वे अब भी मिसिसिप्पी में मुझे फाँसी पर लटकाते हैं ।

मैं एक नीग्रो हूँ ।
काला जैसे रात काली है ।
काला जैसे मेरे अफ़्रीका की गहराइयाँ ।


मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : अभिषेक अवतंस