Last modified on 21 मार्च 2013, at 13:05

अवसाद / दिनकर कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:05, 21 मार्च 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनकर कुमार |संग्रह=उसका रिश्ता ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दुःख की पराकाष्ठा पर पहुँचकर
किस आघात की प्यास
अभी भी बनी हुई है

नागफनी के जंगल में
नंगे-पैर दौड़ते रहे
सुख की तलाश में
प्रेम के बदले में
अपनी झोली में
बटोरते रहे घृणा

धातु नहीं था
न ही कोई
दुर्लभ रत्न ही था
फिर भी कसा गया था
कसौटी पर
पेशेवर जौहरी कहते रहे
पत्थर का टुकड़ा है

किसी ने प्रेम के बदले में
माँग लिया हृदय
किसी ने प्रेम के बदले में
माँग ली
हृदय की स्वतंत्रता

रिक्त पात्र की तरह
इस देह में से
उड़ेल लिया गया
भावनाओं का
कतरा-कतरा

और कहा जाता है
रिश्तों का कर्ज़ चुकाते हुए
प्राण दे दो
उत्तरदायित्व के नाम पर
शहादत ज़रूरी है

आघातों की प्रतीक्षा में
रोम-रोम करुणरस के
अनुवाद बन गए हैं
नैनों में अवसाद रह गए हैं ।