Last modified on 15 अप्रैल 2013, at 13:51

फागुनी शाम / नामवर सिंह

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:51, 15 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= नामवर सिंह }} {{KKCatNavgeet}} <poem> फागुनी शाम ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फागुनी शाम अंगूरी उजास
बतास में जंगली गंध का डूबना

ऐंठती पीर में
दूर, बराह-से
जंगलों के सुनसान का कुंथना ।

बेघर बेपरवाह
दो राहियों का
नत शीश
न देखना, न पूछना ।

शाल की पँक्तियों वाली
निचाट-सी राह में
घूमना घूमना घूमना ।