Last modified on 16 मई 2013, at 06:30

बंसत / नीरज दइया

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:30, 16 मई 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जीवन में हमारे
आता है प्रेम बसंत की तरह
और प्रेम ही लाता है- बसंत।
वर्ष में कुछ खास दिन होते हैं-
जब होता है प्रेम।

उदासी को दूर करता
प्रेम उदित होता है
सूर्य की भांति
और जगमगाता है जीवन।

करते नहीं प्रतीक्षा
फिर भी लौट-लौट आता है
जीवन में पुन: पुन: प्रेम
तभी लौटता है
बार-बार बसंत!
हर बार बसंत!!